Raqesh Bapat और Ridhi Dogra का ऐसा था रिश्ता | NN Bollywood

2021-09-07 98

बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ राकेश बापट (Raqesh Bapat) अच्छी केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिल रही है. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राकेश अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शमिता के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में राकेश ने रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) के साथ अपने तलाक के दौरान झेले मुश्किल भरे दिनों के बारे शमिता को बताया था.
#Raqeshbapat #BiggBossOTT #NNBollywood